नई दिल्ली, 09 दिसंबर, (वीएनआई) नए कृषि कानूनों को लेकर बीते मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और 13 किसान नेताओं के बीच हुई बातचीत बेनतीजा निकली। वहीं सरकार आज एक लिखित प्रस्ताव देगी।
एक जानकारी के अनुसार बैठक के बाद ऑल इंडिया किसान सभा के हन्नान मोल्लाह ने कहा कि सरकार कानून वापस लेने को तैयार नहीं है, सरकार की ओर से आज एक प्रस्ताव मिलेगा। जिसको लेकर किसान दोपहर 12 बजे सिंधु बॉर्डर पर बैठक करेंगे।
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमितशाह ने कृषि से जुड़े तीनों कानूनों को वापस लेने से इनकार कर दिया है तो वहीं किसान अभी भी कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं। जबकि आज किसान नेताओं और सरकार के बीच जो बैठक होने वाली थी उसे रद्द कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर आज विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा।