इस्लामाबाद, 05 अगस्त, (वीएनआई) भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के बाद विशेष राज्य का दर्जा भी खत्म हो गया है। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पाकिस्तान के विदेश विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कश्मीर एक अंतरराष्ट्रीय विवाद है और पाकिस्तान इस गैरकानूनी कदम का जवाब देने के लिए हर विकल्प तलाशेगा। विभाग ने साथ ही कश्मीर और यहां की जनता के हक की आवाज उठाने का अपना वादा दोहराया।
वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉक्टर आरिफ अल्वी के बयान में कहा गया है, भारत ने जम्मू कश्मीर की स्थिति बदलने की एक कोशिश की है और यह यूएनएससी के प्रस्तावों और कश्मीर के लोगों की मर्जी के खिलाफ है। राष्ट्रपति ने साथ ही कहा है कि उनका देश कश्मीर के लोगों की इच्छा के अनुरुप एक शांतिपूर्ण प्रस्ताव का समर्थन करते हैं। गौरतलब है कि बीते रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की मांग की थी।
No comments found. Be a first comment here!