नई दिल्ली, 02 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में जारी कोरोना वायरस के आतंक के बीच दिल्ली का निजामुद्दीन मरकज इस वायरस को लेकर चर्च का केंद्र बना हुआ है। वहीं केंद्र सरकार की ओर से दावा किया गया है कि जमात के कार्यक्रम से करीब 9 हजार लोगों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा है।
गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक तबलीगी जमात से जुड़े 400 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसमे तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 190 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 71 लोग आंध्र प्रदेश में संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, दिल्ली में 53 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि तेलंगाना में 28, असम में 13, महाराष्ट्र में 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा अंडमान में 10, जम्मू कश्मीर में 6, दो-दो गुजरात और पुदुचेरी में संक्रमित पाए गए हैं। उत्तर प्रदेश से दो दिनों में जमात से जुड़े 569 लोगों को पकड़ा गया है।
गौरतलब है दिल्ली के मरकज में आयोजित हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम से 7,600 भारतीय और 1,300 विदेशी लोगों के जुड़े होने की जानकारी सामने आई है। तबलीगी जमात के 7,688 कार्यकर्ताओं की पहचान भी की जा रही है। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है ताकि उनको क्वारंटाइन किया जा सके।
No comments found. Be a first comment here!