दुनिया के 30 साल से कम बेहद सफल युवाओ में शामिल है 45 भारतीय और भारतवंशी

By Shobhna Jain | Posted on 5th Jan 2016 | देश
altimg
न्यूयार्क,5 जनवरी (अनुपमा जैन/वीएनआई)फोर्ब्स पत्रिका की 30 साल से कम आयु के सफल व्यक्तियों की वार्षिक सूची में 45 भारतीय और भारतवंशी शामिल हैं. ये वे युवा है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में नयी पहल की और सितारे बन कर चमक रहे है.फोर्ब्स की ‘30 अंडर 30' की सूची में 600 पुरुष-महिलाएं शामिल हैं जो अमेरिका के सबसे प्रखर युवा उद्यमी,रचनात्मक नेतृत्व और चमकते सितारे हैं. ये उद्यमी उपभोक्ता प्रौद्योगिकी, शिक्षा, मीडिया,उद्योग, कानून एवं नीति, सामाजिक उद्यमी, विज्ञान और कला क्षेत्रों से जुडे हैं. इस सूची में गगन बियाणी और नीरज बेरी का भी नाम है जो मोबाइल एप्लिकेशन,स्प्रिग के सह-संस्थापक हैं. यह मोबाइल एप्लिकेशन लोगों को स्वास्थ्यवर्द्धक खाना ढूंढने और मंगवाने तथा तेजी से इसकी आपूर्ति कराने में मदद करता है. इसमें 25 साल की करिश्मा शाह का भी नाम है जो एल्फाबेट के गूगल एक्स से जुडी हैं. हालीवुड एवं मनोरंजन क्षेत्र से 27 साल की कनाडा के भारतवंशी लिली सिंह का नाम है जो लेखक-हास्य कलाकार हैं और नए दौर के सितारों में शामिल जिन्होंने यू-ट्यूब के जरिए अपने हजारो फेंन बनाए. भारतीय मूल के अन्य सफल लोगों में सिटी ग्रुप की उपाध्यक्ष नीला दास है ,29 साल की दिव्या नेट्टिमी है जो, वाइकिंग ग्लोबल इन्वेस्टर में निवेशक विश्लेषक हैं. इस सूची में विकास पटेल का भी नाम है जो हेज फंड मिलेनियम मैनेजमेंट में वरिष्ठ विश्लेषक हैं. 29 साल के नील राय कैक्सटन ऐसोसिएट्स में निवेश विश्लेषक हैं और तीन लोगों की टीम का हिस्सा हैं जो 60 करोड़ डालर के पोर्टफोलियो वाले बडे हेज फंड का प्रबंधन करते हैं. इनके अलावा उद्यम पूंजी खंड में विशाल लुगानी और 27 साल के अमित मुखर्जी का नाम है फोर्ब्स ने यह सूची जारी करते हुए कहा, ‘‘पहले कहा जाता था बड़ी उम्र ही सफलता मिल पाती है ,युवावस्था सिर्फ अनुभव के लिए है जबकि बड़ी उम्र का अर्थ था ज्यादा संसाधन, ज्यादा ज्ञान, ज्यादा पैसा ,लेकिन अब ऐसा नहीं है. जो युवा प्रौद्योगिकी के दौर में बडे हुए हैं उनकी महत्वाकांक्षाएं बडी हैं ..ये गतिशील, उद्यमशील और बेताब डिजिटल दुनिया के लिए बिल्कुल उपयुक्त है जिसमें वे बडे हुए हैं. यदि 30 से कम आयु में आप दुनिया बदलना चाहते हैं तो अब आपका समय हैं.' उपभोक्ता प्रौद्योगिकी खंड में 22 साल के रितेश अग्रवाल हैं जो ओयो रुम्स के संस्थापक तथा मुख्य कार्यकारी हैं. फोर्ब्स ने कहा, ‘‘ऐसे देश में जहां कम किराए वाली होटल श्रृंखला की उपलब्धता कम है ओयो ने पूरे भारत के 100 शहरों में 2,200 छोटे होटलों का नेटवर्क तैयार किया है.'वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

फ़ास्ट बॉलर
Posted on 12th Jan 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india