तिरुवनंतपुरम, 03 जनवरी, (वीएनआई) केरल के सबरीमाला मंदिर में जिस तरह से दो महिलाओं ने प्रवेश किया उसके बाद राज्य में हिंसा देखने को मिली।
इस हिंसा में एक भाजपा कार्यकर्ता को गंभीर चोटें आई जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई। भाजपा कार्यकर्ता की मृत्यु के बाद विपक्षी दलों ने प्रदेश में आज काला दिवस मनाने का ऐलान किया है। वहीं तमाम संगठनों ने भी मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ हड़ताल का ऐलान किया है। वहीं केरल में बुलाई गई यह हड़ताल आज सुबह 6 बजे से शुरू हो गई, जिसे सबरीमाला कर्मा समिति और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने बुलाया है। भाजपा ने इस हड़ताल का समर्थन किया है, जबकि कांग्रेस और यूडीएफ इसे काला दिवस के रूप में मना रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!