नई दिल्ली, 24 जनवरी, (वीएनआई)
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेले गए पांचवे और अंतिम एकदिवसीय मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज़ की, ऑस्ट्रेलिया ने भारत से पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीती, भारत के लिए नाबाद शतक बनाने वाले मनीष पाण्डेय (104) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, जबकि सीरीज में 441 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
2. भारतीय टीम ने आखिरी एकदिवसीय मैच जीत कर एकदिवसीय रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरक़रार रखा, वंही भारतीय टीम अगर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से जीत लेती है तो वह टी-20 में शीर्ष पर पहुँच जाएगी, पहला टी-20 मैच 26 जनवरी को खेला जायेगा।
3. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 475 रन बनाये, दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 138/2 रन बना लिए थे।
4. अंडर-19 विश्वकप में कल खेले गए अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने कनाडा को 372 रन से हराया, कप्तान इशान (138) और रिकी भुई (115) ने शतक जड़ा।
5. वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ शिव नारायण चंद्रपाल ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, चंद्रपाल ने वेस्टइंडीज के लिए 164 टेस्ट में 30 शतक के साथ 11867 रन बनाये, वंही 268 एकदिवसीय में उन्होंने 8778 रन बनाये।
6. ऑस्ट्रेलियाई ओपन में एंडी मरे ने जाओ सोसा को 6-2, 3-6, 6-2, 6-2 से हराया, एकदूसरे मुकाबले में वावरिंका ने लुकास को 6-2, 6-3, 7-6 से हराया, वंही भारत की सानिया मिर्ज़ा ने अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ लुडमिला और नाडिया को 6-2, 6-3 से हराया।
7. मलेशिया मास्टर्स में भारत की पीवी सिंधु ने कोरिया की जी सूंग को 21-19, 12-21, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वंही पुरुष वर्ग में श्रीकांत हारकर बाहर हो गए है।
8. हॉकी इंडिया लीग में कल खेले गए मुकाबले में दिल्ली वेव राइडर्स ने यूपी विजार्ड को 3-1 हराया।