नई दिल्ली, 20 जून, (वीएनआई) भारत-चीन सीमा विवाद पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के एक बयान पर विवाद खड़ा होने पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने सफाई देते हुए इस तरह के विवाद को सेना का मनोबल गिराने वाला बताया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार 'कोई भारतीय क्षेत्र में नहीं घुसा और न ही किसी ने भारतीय चौकी पर कब्जा किया' वाला बयान भारतीय सेना की वीरता के हालात से जुड़ा है। कार्यालय ने साफ किया कि भारत सरकार एलएसी पर किसी भी तरह के बदलाव की अनुमति नहीं देगी। इसके साथ ही भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए भारतीय सेना हर जरूरी कदम उठाएगी।
पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में साफ किया कि एलएसी को स्थानांतरित करने के किसी भी प्रयास का भारत दृढ़ता से जवाब देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख में जिन लोगों ने हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, उन्हें हमारे जवानों ने बहादुरी से सबक सिखाया है।
No comments found. Be a first comment here!