नई दिल्ली, 27 मार्च, (वीएनआई)
1. आईसीसी वर्ल्डकप 2015 में कल खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार शतक लगाने वाले स्मिथ 105 को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
2. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा की कोहली के आउट होने का तिल का ताड न बनाये, साथ ही धोनी ने कहा की अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे गेंदबाज इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।
3. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान क्लार्क ने जीत के बाद कहा की स्मिथ इस समय जिस तरह बल्लेबाज़ी कर रहा है उसकी जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है।
4. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है की भारतीय टीम की हार और कोहली के प्रदर्शन के लिए अनुष्का को कोसना गलत है, जिस तरह दर्शक मैच देखने आये वो भी मैच देखने आई थी।
5. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत की हर पर कहा है की भारतीय टीम सेमीफाइनल का दवाब नहीं झेल पाई और भारतीय टीम ख़राब शॉट का चयन कर आउट हुई।
6. पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाडी मैथ्यू हेडन ने कहा है की मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल आसान नहीं होगा। न्यूज़ीलैंड की टीम को एमसीजी के बड़े मैदान में परेशानी हो सकती है।
7. सैयद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में कल खेले गए मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली को 19 रन से हराया। वंही अन्य मुकाबले में पंजाब ने जम्मू एंड कश्मीर को 94 रन से हराया।
8. इंडियन ओपन वर्ल्ड ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के प्रनॉय ने डेनमार्क के जॉन ओ जोगेरसेन को 18-21, 21-14, 21-14, से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किा। जबकि पी कश्यप हर के बाद टूर्नामेंट से बहार हो गए है।