इस्लामाबाद, 11 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी के लिए पाकिस्तान ने भारत के अनुरोध को मानते हुए अपना एयरस्पेस खोलने का फैसला किया है। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेक में होने वाले शंघाई को-ऑपरेशन र्ऑर्गनाइजेशन (एसीसीओ) समिट के लिए पाक से होकर जा सकेंगे।
गौरतलब है भारत की ओर से पाक से इस बाबत अनुरोध किया था। इसके बाद एक मीटिंग में पाक ने भारत को इसकी मंजूरी दी है। पाक ने 10 जून को यह फैसला किया है। इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लिए भी पाक ने इसी तरह का फैसला लिया था। वहीं बिशकेक में 13 और 14 जून को एससीओ समिट का आयोजन होना है और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी इसमें शिरकत करेंगे।
गौरतलब है पाकिस्तान ने 26 फरवरी को हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद कर दिया था। उसके बाद से ही पाकिस्तान ने सिर्फ दो रास्तों को खोलकर ही रखा है और दोनों रास्ते दक्षिणी पाकिस्तान से होकर गुजरते हैं। जबकि कुल 11 रास्ते पाकिस्तान के एयरस्पेस के तहत आते हैं।
No comments found. Be a first comment here!