मुर्शिदाबाद, 17 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी सेना की ओर की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है। जबकि एक जवान घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक जानकारी के अनुसार, बीएसएफ के जवान उन मछुआरों की तलाश कर रहे थे, जिन्हें बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश ने बंधक बना लिया था। गौरतलब है भारत-बांग्लादेश सीमा पर आज भारत के तीन मछुआरे पद्मा नदी में मछली पकड़ने गए थे। बाद में दो मछुआरे लौटकर आए और उन्होंने बीएसएफ को सूचना दी कि बीजीबी ने उन तीनों को पकड़ लिया था लेकिन बाद में दो को छोड़ दिया। वहीं जब बीएसएफ के जवान भारतीय मछुआरे की तलाश में गए तो बीजीबी ने उनपर गोलाबारी शुरू कर दी।
No comments found. Be a first comment here!