चेन्नई, 30 अगस्त, (वीएनआई) डीएमके से निष्कासित करुणानिधि के बड़े बेटे एमके अलागिरी ने कहा है कि वो फिर से पार्टी से जुड़ना चाहते हैं और एमके स्टालिन के नेतृत्व में काम करने को तैयार हैं।
अलागिरी से जब सवाल किया गया कि क्या वह डीएमके में वापस जाएंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, 'हम तो डीएमके में वापस जाने को तैयार हैं, मगर स्टालिन हमें वापस लेने को नहीं तैयार हैं। अलागिरी का यह बयान एमके स्टालिन को डीएमके की जनरल बॉडी मीटिंग में निर्विरोध रूप से नया अध्यक्ष चुने जाने जाने के बाद आया है।
गौरतलब है दिवंगत डीएमके संस्थापक करुणानिधि ने अलागिरी को 2014 में पार्टी से निष्कासित कर दिया था। वह स्टालिन के नेतृत्व पर लगातार सवाल खड़े करते आए हैं। उन्होंने पांच सितंबर को चेन्नै में एक रैली के आयोजन की भी घोषणा की है। स्टालिन के बड़े भाई अलागिरी ने करुणानिधि के निधन के बाद दावा किया था कि करुणानिधि के सच्चे और निष्ठावान कार्यकर्ता उनके साथ हैं। गौरतलब है करुणानिधि का निधन 7 अगस्त को हुआ था।
No comments found. Be a first comment here!