नई दिल्ली, 05 अप्रैल, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल के 10 वें संस्करण का आज से आगाज हो रहा है, उद्घाटन समारोह शाम 6:30 से शुरू होगा, जबकि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और सनराइजर हैदराबाद के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रात 8 बजे खेला जायेगा।
2. आईपीएल की कॉमेंट्री टीम में चार महिलाओं समेत 20 दिग्गज कॉमेंट्रेटर की बीसीसीआई ने घोषणा की। इसमें भारत के सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क जैसे दिग्गज नाम शामिल है।
3. आईपीएल 10 नीलामी में ना बिकने वाले भारत के दिग्गज गेंदबाज़ इशांत शर्मा को आखिरकार किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
4. बांग्लादेश के सीमित ओवरों के कप्तान मशरफे मुर्तजा श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद अंतराष्ट्रीय टी-20 से संन्यास लेंगे हालांकि वह एकदिवसीय टीम के कप्तान बने रहेंगे।
5. रियो ओलिंपिक में सुर्खिया बटोरने वाली भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर का घुटने के ऑपरेशन का बाद सुधार कार्यक्रम हुआ शुरू। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
6. भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी मनप्रीत सिंह का कहना है कि अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम स्वर्ण जीतने के इरादे से उतरेगी।
7. इंडियन ओपन में ओलिंपिक चैंपियन मारिन को मात देने वाली भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु कि निगाहे अब मलेशिया ओपन पर है।