कच्छ, 06 मार्च, (वीएनआई) बीएसएफ ने आज गुजरात के कच्छ में पाकिस्तान की तरफ से आ रहे 50 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ा है। यह व्यक्ति सीमा पर पिलर नंबर 1050 की तरफ से आ रहा था।
बीएसएफ हिरासत में लेकर इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। एक जानकारी के अनुसार पूछताछ में उसने अहम खुलासे किए हैं लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बीएसएफ ने जैसलमेर से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया था। संदिग्ध को सम इलाके के दामोदरा गांव से गिरफ्तार किया गया है और इसका नाम अब्दुल रशीद बताया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!