नई दिल्ली, 02 अक्टूबर, (वीएनआई) बीडब्ल्यूएफ की मंगलवार को जारी रैंकिंग में पीवी सिंधु एक पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गई हैं।
बीडब्ल्यूएफ की ताजा जारी रैंकिंग में ओलंपिक सिल्वर पदक विजेता सिंधु की चाइना ओपन और कोरिया ओपन से जल्द ही विदाई हो गई थी जिसके चलते वे नंबर 6 पर आ गईं हैं। सिंधु पांच महीने बाद छठे नंबर पर खिसक गई हैं। वहीं, सायना नेहवाल कोरिया के ओपनिंग राउंड से बाहर होने के बाद भी विश्व में आठवें स्थान पर बनी हुई हैं। जबकि पारूपल्ली कश्यप को अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है और वह पांच पायदान चढ़कर शीर्ष 25 में शामिल हो गए हैं। इसके आलावा अन्य भारतीयों में किदाम्बी श्रीकांत नौवें, बी साई प्रणीत 12वें और समीर वर्मा 17वें स्थान पर हैं।
No comments found. Be a first comment here!