कास्पिइस्क (रूस), 12 जून (वीएनआई)| उमाखानोव मेमोरियल टूर्नामेंट में महिला मुक्केबाज स्वाति बोरा (75 किलोग्राम भारवर्ग) ने भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला जबकि पुरुष वर्ग में ब्रजेश यादव (81 किलोग्राम) और वीरेंद्र कुमार (91 किलोग्राम) फाइनल में जीत के सिलसिले को जारी नहीं रख पाए और रजत पदक तक सीमित रह गए।
स्वाति ने मेजबान देश रूस की एना अनफिनोजेनोवा को फाइनल में मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। स्वाति ने शानदार शुरुआत की और एना को रक्षात्मक खेल खेलने पर मजबूर कर दिया। रूसी खिलाड़ी ने स्वाति पर हावी होने की बहुत कोशिशें की, लेकिन सफल नहीं हो सकीं और रेफरी ने विभाजित फैसले से स्वाती को सोने का तमगा सौंपा। पुरुष वर्ग में ब्रजेश रूस के ही राबाडानोव से मात खा गए। राबोडानोव के पंचे भारतीय खिलाड़ी पर हावी रहे और रूसी खिलाड़ी ने यह मैच 5-0 से अपने नाम किया। वहीं वीरेंद्र को स्वीडन के ए. ब्वाम्बाले से मात 5-0 से मात खानी पड़ी।
महिला वर्ग के अन्य मुकाबलों में पिंकी रानी (51 किलोग्राम भारवर्ग), शाशी चोपड़ा (57 किलोग्राम भारवर्ग), पवित्रा (60 किलोग्राम भारवर्ग) ने अंतिम चार में तो कदम रखा, लेकिन जीत उनके नसीब में नहीं थी। पुरुष वर्ग में भी गौरव बिधूड़ी सेमीफाइनल तक पहुंच, लेकिन उन्हें भी कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल सात पदक अपने नाम किए, जिसमें से चार कांस्य, दो रजत और एक स्वर्ण पदक शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!