नई दिल्ली, 11 अक्टूबर, (वीएनआई) वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कहा इसे आप नकार नहीं सकते हैं, अब यह देश का कानून है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पुणे में कहा कि हम जीएसटी को नकार नहीं सकते हैं, इसे देश की संसद और प्रदेश की विधानसभाओं में पास किया गया है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस देश में काफी लंबे समय के बाद, तमाम राजनीतिक दलों, राज्य सरकारों से बात करने के बाद हम इसे लाए हैं। लेकिन अगर आप अब इसे कहते हैं कि यह बेकार है और यह आपको संतुष्ट नहीं करता है,तो मुझे माफ करिए। मैं चाहती हूं कि जीएसटी में अगर कुछ दिक्कत है तो आप उसका समाधान हमे बताइए, हमे सुझाव दीजिए, लेकिन अगर आप इसे खारिज करेंगे तो, मुझे माफ करिए, मैं आपसे कहना चाहती हूं कि यह देश कानून है। अगर आप लोगों को कोई दिक्कत है तो आप लोग मेरे पास आ सकते हैं, आपके कुछ सुझाव हो दे सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!