पटना 28 अक्टूबर (वीएनआई) बिहार विधानसभा चुनाव के लिये कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण की वोटिंग संपन्न हो गयी, शाम पांच बजे तक 53.32 प्रतिशत वोटिंग हुई.इस चरण में राजधानी पटना के अलावा सारण, वैशाली, नालंदा, भोजपुर और बक्सर ज़िले की 50 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गये.मतदान नियत समय सुबह सात बजे से शुरू ्होकर शाम पांच बजे सम्पन्न हुआ.एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी के अनुसार ने इन 50 विधानसभा क्षेत्रों में से नक्सल प्रभावित 10 क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक और 40 अन्य विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक जारी रहा, चुनाव अधिकारी के अनुसार सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत क्रमश: 52.50, 54.82, 54.11, 51.82, 53.33 और 56.58 रहा।
तीसरे चरण में दिग्गज उम्मीदवारों में विधानसभा उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, पटना साहिब से पूर्व मंत्री और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, बिहार विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा (कुम्हरार), आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेजप्रताप (महुआ) और तेजस्वी (राघोपुर), बिहार के मंत्री श्रवण कुमार (नालंदा) एवं श्याम रजक (फुलवारीशरीफ), पूर्व मंत्री सत्यदेव नारायण आर्य, पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह, गौतम सिंह, ददन सिंह यादव, विजय शंकर दुबे, जेल में बंद पूर्व जेडीयू बाहुबली विधायक अनंत सिंह जो कि इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं, आदि शामिल है
ये चरण महागठबंधन के दोनों नेताओं नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों के लिए बहुत अहम है, क्योंकि आज लालू के गढ़ सारण में भी मतदान हुआ और सारण में विधानसभा की 10 सीटें आती हैं। वहीं, नीतीश के गढ़ नालंदा में भी मतदान हुआ, जहां विधानसभा की सात सीटें हैं। तीसरे चरण में ज़्यादातर शहरी इलाक़े हैं जहां बीजेपी मजबूत मानी जाती है। तीसरे चरण के मतदान में सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिले के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
आज जिन 50 सीटों पर मतदान हुआ उनमे 2010 के विधानसभा चुनाव में उनमें से 23 सीटें जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), आठ सीटें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और 19 सीटें भाजपा के पास थीं.लेकिन साल 2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल थी. वहीं राजद ने रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.
इस बार जेडीयू-राजद और कांग्रेस ने मिलकर महागठबंधन बनाया है. वहीं भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में लोजपा और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) शामिल है.महागठबंधन की तरफ़ से इस चरण में आरजेडी 25 सीटों पर, जेडी-यू 18 पर और कांग्रेस सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है.एनडीए में भाजपा 34 सीटों पर, लोजपा 10, हम 4 और आरएलएसपी 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
तीसरे चरण में 50 विधानसभा क्षेत्र के करीब 1.46 करोड़ मतदाताओं ने 71 महिला समेत 808 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला ईवीएम मे बंद कर दिया है। तीसरे चरण के चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और सत्ताधारी महागठबंधन के बीच माना जा रहा है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में अन्य राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशियों ने मुकाबले को त्रिकोणात्मक भी बनाया है
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होना है। प्रथम चरण में 49 विधानसभा सीटों के लिए तथा दूसरे चरण में 32 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। मतगणना आठ नवंबर को होगी