श्रीनगर, 23 अक्टूबर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में स्थित इंडियन आर्मी के कैंप पर धमाका हुआ है, जिसमें किसी के भी हताहत की खबर नहीं है।
इस घटना के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट में सुबह 93वें ब्रिगेड हेडक्वार्टर में धमाका हुआ। उन्होंने कहा कि यह धमाका एक मानव रहित शिविर में हुआ, जिसकी फिलहाल जांच की जा रही है। हालांकि, शुरुआती जांच में आज पाकिस्तान की ओर से पुंछ सेक्टर में हुई सीजफायर से लिंक से जोड़ा जा रहा है। गौरतलब है इससे पहले पिछले रविवार को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के सदस्यों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर इंडियन आर्मी पर हमला बोल दिया था, जिसमें तीन जवान शहीद हुए थे। वहीं इस धमाके के बाद पुंछ सेक्टर में सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को बंद करवा दिए गए हैं। इस बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज रिव्यू मीटिंग के लिए श्रीनगर पहुंचे हैं। इस दौरान गृहमंत्री वहां के राजनेताओं से बात करेंगे और सिक्योरिटी का जायजा लेंगे।
No comments found. Be a first comment here!