नई दिल्ली, 05 सितम्बर, (वीएनआई) भारत की मेजबानी में इस साल अक्टूबर में होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप के लिए आज बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान किया है।
मुख्य चयनकर्ता अजीत आगकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने वर्ल्ड कप के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी है और हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं टीम के लिए लगातार दमदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को वर्ल्डकप टीम में जगह दी गई है। जबकि चोट से वापसी कर रहे लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह दी गई है। साथ ही साथ टी-20 में भारत की प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपनी छाप छोड़ने वाले सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह दी गई है। लेकिन टीम में लम्बे समय से टीम में अंदर बाहर हो रहे संजू सैमसन वर्ल्ड-कप की टीम में जगह नहीं बना सके। इसके अलावा तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और आऱ अश्विन जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में मौका नहीं मिला है।
भारतीय टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
No comments found. Be a first comment here!