नई दिल्ली, 01 फरवरी, (वीएनआई) सरकार ने बजट में आपके बैंक डिपॉजिट को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए बैंक जमा पर अब आपको 5 लाख रुपये तक की गारंटी देने का ऐलान किया।
सरकार ने बैंकों में पैसा जमा कराने वालों के लिए इंश्योरेंस कवर 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। अगर बैंक डूबता है तो आपकी 5 लाख रुपये तक की जमा रकम आपको वापस मिल जाएगी, इतनी रकम सुरक्षित रहेगी।
गौरतलब है पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक से जुड़े मामले में सरकार और आरबीआई को आलोचना का सामना करना पड़ा था। पिछले साल सितंबर में पीएमसी बैंक का कामकाज बंद हो गया था। इससे हजारों जमाकर्ता फंस गए थे। इससे पहले अभी तक DICGC ऐक्ट 1961 के तहत एक लाख रुपये तक की जमा रकम पर इंश्योरेंस कवर है और अगर बैंक डूब जाए तो इस लिमिट से आगे की जमा रकम की वापसी की गारंटी नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!