नई दिल्ली, 23 मार्च (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शहीद क्रांतिकारियों भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। तीनों क्रांतिकारियों को आज ही के दिन 1931 में तत्कालीन ब्रिटिश शासन ने फांसी दे दी थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को उनके शहादत दिवस पर याद कर रहा हूं। भारत उनके साहस व बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।