हरिद्वार, 04 नवंबर, (वीएनआई) योग गुरु बाबा रामदेव ने कुंवारों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जिन लोगों ने शादी नहीं की है उन्हें देश में सम्मान मिलना चाहिए।
बाबा रामदेव ने कहा कि पूरे भारत में जो हमारी तरह से विवाह न करे उनका विशेष रूप से सम्मान होना चाहिए और यदि कोई विवाह करता है तो दो से ज्यादा संतान न पैदा करे, यदि कोई दो से ज्यादा संतान पैदा करता है तो उसके मतदान का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। गौरतलब है इससे पहले भी उन्होंने इसी साल के अप्रैल में गोवा की एक सभा में कहा था कि उनकी सफलता और आनंदपूर्ण जीवन की एक वजह उनका कुंवारा होना है, लोग अपने परिवार के लिए काम करते हैं और उसी के लिए परेशान रहते हैं। वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि यदि न्यायालय के निर्णय में देर हुई तो संसद में जरूर इसका बिल आएगा, आना ही चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!