नई दिल्ली, 20 अप्रैल, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार ने आज एक अहम फैसला हुए दिल्ली की आज़ादपुर फल-सब्जी मंडी को 24 घंटे खोलने का निर्णय लिया।
दिल्ली सरकार ने कोरोना के कारण लगातार व्यापार में हो रहे घाटे और किसानों की खराब हो रही आर्थिक स्थिति को देखते हुए एशिया की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी को 24 घंटे खोलने का निर्णय लिया। हालाँकि सरकार ने मंडी खोलने के लिए नियम व शर्तें बनाई हुई हैं। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक, सब्जियां और फल बेचे जाएंगे, जबकि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाजार में ट्रकों के आवाजाही की अनुमति होगी। साथ ही मास्क पहने बगैर किसी की एंट्री नहीं होगी और न ही मंडी में काम करने वाले लोग बिना मास्क के रहेंगे। वहीँ दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है कि नहीं, इस पर नजर रखने के लिए कैमरा से निगरानी की जाएगी। जबकि मंडी में अनावश्यक भीड़-भाड़ रोकने के लिए टोकन सिस्टम की शुरुआत की जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!