नई दिल्ली, 19 अगस्त, (वीएनआई) सेना प्रमुख बिपिन रावत ने आज कहा कि सैन्य आवास परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं और इसकी जांच कराई जा रही है।
जनरल रावत ने सेवानिवृत्त अधिकारियों की एक बैठक में कहा कि भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। रावत ने आगे सेना के जवानों और अधिकारियों को इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर आगाह भी किया। उन्होंने साइबर और सूचना सुरक्षा में उल्लंघनों से बचने के लिए कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करने के लिए सेना के अफसरों और जवानों को कहा।
No comments found. Be a first comment here!