नई दिल्ली, 13 जुलाई, (वीएनआई) इंडियन आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने 26 जुलाई को कारगिल युद्ध की 20वीं सालगिरह पर आयोजित सेमिनार में कारगिल में बुरी हार के बाद भी पाकिस्तान नहीं सुधरा।
सेना प्रमुख जनरल रावत ने सेमिनार में कहा कि देश की सेनाओं और देश को इस बात पर काफी गर्व है कि उन्हें 20 वर्ष पहले एक ऐसी जीत मिली थी जिसे आज तक लोग याद रखते हैं। इस सेमिनार का विषय था, 'कारगिल संघर्ष के 20 साल।' मई 1999 में पाकिस्तान की सेनाएं जम्मू कश्मीर के कारगिल में दाखिल हो गई थीं और इसके बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष का माहौल था। जनरल रावत ने जंग में पेश आई मुश्किलों का जिक्र करते हुए बताया किबहुत ही मुश्किल जगह पर कई ऑपरेशंस सेनाओं ने किए। सेनाओं ने हर राजनयिक जरूरत को समझा और जीत हासिल की। जोशीली सेनाओं ने जो जीत हासिल की थी आज देश को उस पर गर्व है।
जनरल रावत ने आगे कहा पाकिस्तान की सेना समय-समय पर दुस्साहस करने की कोशिश की है। पाकिस्तानी सेना कभी छद्म युद्ध तो कभी आतंकी ताकतों या फिर कभी घुसपैठ के जरिए भारत के खिलाफ साजिश को अंजाम देने की कोशिश करती रहै। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों को भरोसा भी दिलाया कि सेना हर पल देश की सुरक्षा के लिए तैनात है और इसके लिए प्रतिबद्ध है।
No comments found. Be a first comment here!