नई दिल्ली, 09 नवंबर, (वीएनआई) केंद्रीय सतर्कता आयोग के सामने छुट्टी भेजे गए सीबीआई चीफ आलोक वर्मा आज रिश्वत मामले में पेश होंगे।
गौरतलब है सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना रिश्वत मामले में बीते गुरुवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग के सामने उपस्थित हुए। केंद्रीय सतर्कता आयोग आलोक वर्मा के खिलाफ राकेश अस्थाना द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रहा है। वहीं सूत्रों अनुसार इस मामले में आलोक वर्मा से पूछताछ आज होगी क्योंकि आयोग के अधिकारी गुरुवार को मौजूद नहीं थे। वहीं सीवीसी ने पिछले हफ्ते महत्वपूर्ण मामलों की जांच करने वाले कुछ सीबीआई अधिकारियों की जांच की थी, जिसमें विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत भी शामिल है। जिसके बाद केंद्रीय सतर्कता आयोग ने आलोक वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच शुरू की है। सूत्रों के अनुसार वर्मा ने राकेश अस्थाना द्वारा लगाए गए सारे आरोप खारिज किए हैं।
No comments found. Be a first comment here!