नई दिल्ली, 20 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली के चर्चित निर्भया गैंगरेप मामले में आखिरकार सात साल के लंबे इंतजार के बाद आज चारों दोषियों को फांसी पर लटका दिया गया। वहीँ जेल के डॉक्टर ने जांच गके बाद चारों दोषियों को मृत करार दे दिया।
आज सुबह 5:30 बजे दिल्ली के तिहाड़ जेल के अंदर निर्भया के चारों दोषियों को एक साथ फांसी दे दी गई। वहीँ निर्भया के चारों दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद तिहाड़ जेल के डीजी ने बताया कि डॉक्टर ने चारों की जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया है। जबकि डॉक्टर की तरफ से मौत की पुष्टि किए जाने के बाद अब जेल अधीक्षक, उस डेथ वारंट पर साइन करेंगे, जो कोर्ट ने चारों दोषियों की फांसी के लिए जारी किया था। इसके बाद डॉक्टर चारों दोषियों का डेथ सर्टिफिकेट जारी करेंगे। गौरतलब है इससे पहले रातभर कोर्ट की कार्यवाही चली और निर्भया के दोषियों के वकीलों ने उन्हें फांसी के फंदे से बचाने की कोशिश की।
No comments found. Be a first comment here!