नई दिल्ली, 14 अक्टूबर, (वीएनआई) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज एक बार फिर पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए हमला बोला।
अजीत डोभाल ने एनआई की एटीएस और स्पेशल टास्क फोर्स की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान से निपटना एक बहुत बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकियों को समर्थन देने में विशेषज्ञता हासिल है। ये पाकिस्तान की राष्ट्रीय नीति बन गई है। उन्होंने कहा कि इस समय पाकिस्तान पर फाइनेंसिल एक्शन टॉस्क फोर्स का दबाव है। किसी और ऐक्शन की वजह से शायद ही ऐसा दबाव बन पाता।
डोभाल ने एनआईए को निर्देश देते हुए कहा कि वह देश में आतंकवादी विचारधारा को खत्म करने का लक्ष्य बनाए। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि आतंकवाद को मदद बाहर से मिलती है। यह कोई नया नहीं है। आतंकवाद पर जांच और समय रहते उसकी जानकारी के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों का आपस में बेहतर समन्वय होना जरूरी है। डोभाल ने आगे कहा कि आज कोई भी देश युद्ध नहीं चाहता है क्योंकि कोई भी परिणाम को लेकर आश्वस्त नहीं हो सकता है।
No comments found. Be a first comment here!