नई दिल्ली, 07 सितम्बर, (वीएनआई) भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास सिर्फ आतंकवाद ही हथियार है और उसे हम कामयाब ही नहीं होने देंगे।
अजीत डोभाल ने सीमा पार आतंकियों के सक्रिय होने की पुष्टि की। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि उनके मंसूबे कामयाब नहीं होनेवाले हैं क्योंकि कश्मीर में पूरी तरह से शांति है और हालात सामान्य हैं। उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर में आम लोग सरकार के फैसले के साथ हैं और आनेवाले वक्त में यह प्रदेश नए अवसर लेकर आएगा।
एनएसए डोभाल ने आगे कहा कि 370 कश्मीर के लिए स्पेशल स्टेटस नहीं, स्पेशल भेदभाव था। डोभाल ने कहा कि राइट टु एजुकेशन, राइट टु प्रॉपर्टी जैसे 106 कानून थे जो 370 की वजह से जम्मू कश्मीर में लागू नहीं थे। यह स्पेशल स्टेटस नहीं स्पेशल भेदभाव था। डोभाल आगे बोले कि पाकिस्तान ने कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ाने के लिए 370 का यूज किया।
No comments found. Be a first comment here!