नई दिल्ली, 1 सितंबर, (वीएनआई) कोरोना काल में देश की चरमराती अर्थव्यवस्था के बीच आज रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपये की बढ़ौतरी के बाद आम जनता को दुगनी मार पड़ी है।
सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का बिना सब्सिडी वाला एलपीजी गैस सिलेंडर अब 25 रुपये महंगा होने के बाद 884.50 रुपये का मिलेगा। इससे पहले यह सिलेंडर 859.50 रुपये का मिल रहा था। वहीं कोलकाता में सिलेंडर 911 रुपये का मिलेगा। इसके अलावा मुम्बई में सिलेंडर 884.50 रुपये का और चेन्नई में सिलेंडर 900.50 रुपये का मिलेगा। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम भी बढ़कर 1693 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं।
गौरतलब है अगस्त में भी घरेलू गैस सिलेंडर का रेट करीब 25 रुपये बढ़ाया गया था। इस प्रकार करीब 15 दिनों में ही घरेलू गैस का सिलेंडर 50 रुपये तक महंगा हो चुका है।
No comments found. Be a first comment here!