मुम्बई, 06 मार्च, (वीएनआई) देश के शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स में 1200 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी में 350 अंक से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स आज करीब 1386.04 अंक की भारी गिरावट के साथ 37,084.57 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 429.65 अंक की भारी गिरावट के साथ 10839.65 अंक के स्तर पर खुला। शेयर बाजार में आज 58 शेयर तेजी के साथ तो 451 शेयर गिरावट के साथ खुले। वहीँ 23 शेयरों के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ। यस बैंक का शेयर 15% नीचे। जबकि डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोरी के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 57 पैसे की कमजोरी के साथ 73.92 रुपये के स्तर पर खुला। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव और यस बैंक मामले की वजह से शेयर बाजार में इतनी भारी गिरावट दर्ज की गई है
No comments found. Be a first comment here!