मुंबई, 5 दिसम्बर (वीएनआई)| रिलायंस पॉवर (आर-पॉवर) ने आज कहा कि एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने उसकी बांग्लादेश में एलएनजी टर्मिनल और 750 मेगावॉट की बिजली परियोजना को ऋण देने और आंशिक जोखिम गारंटी को मंजूरी प्रदान कर दी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, एडीबी के वित्तीय पैकेज में बिजली उत्पादन संयंत्र और तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) के लिए ऋण और आंशिक जोखिम गारंटी दोनों है। इस परियोजना की कुल लागत करीब एक अरब डॉलर है। कंपनी के मुताबिक, इस परियोजना के तहत राजधानी ढाका के नजदीक मेघनाघाट में बिजलीघर का निर्माण तथा चटगांव के दक्षिण में स्थित कुतुबदिया द्वीप में एलएनजी टर्मिनल शामिल है। इससे बांग्लादेश में बिजली उत्पादन बढ़ेगा और ऊर्जा अवसंरचना को बढ़ावा मिलेगा। बयान में कहा गया है, "रिलांयस पॉवर की योजना बांग्लादेश में अपने बिजली उत्पादन को बढ़ाकर करीब 3,000 मेगावॉट करने की है। कंपनी के बिजलीघर से उत्पादित बिजली को देश की इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड को आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए बांग्लादेश बिजली विकास बोर्ड के साथ दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौता किया गया है।"
No comments found. Be a first comment here!