नई दिल्ली, 21 अप्रैल, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल में कल खेले गए मुक़ाबले में मुंबई इंडियन्स ने रॉयल चैलेंजर्स को 6 विकेट से हराया। मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 62 रन बनाए।
2. आईपीएल में आज एकमात्र मुक़ाबला गुजरात लॉयन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजकोट में रात 8 बजे से खेला जायेगा।
3. बीसीसीआई ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिश पर अमल करते हुए राहुल जोहरी को अपना पहला सीईओ नियुक्त किया है।
4. चाइना मस्टर्स में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत की पीवी सिंधू ने जापान की नात्सुकि को 21-16, 21-12 से हराया, वहीं पुरुष वर्ग में प्रनॉय ने चीन के हुआंग को 21-13, 21-11 से हराया।
5. आईएसएसएफ वर्ल्डकप में भारत के शूटर जीतू राय ने पुरुष वर्ग के 50 मी पिस्टल इवेंट में छठा स्थान प्राप्त किया।