नई दिल्ली, 22 अक्टूबर, (वीएनआई) अर्थशास्त्र का वर्ष 2019 में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले अभिजीत बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में मीडिया को जानकारी दी है।
अभिजीत बनर्जी ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मीटिंग की शुरुआत में मजाक के साथ की और यह मजाक मीडिया से ही जुड़ा था। उन्होंने मजाक किया कि किस तरह से मीडिया मुझे एंटी-मोदी जैसी बातों में फंसाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आगे कहा, वह टीवी देखते हैं और वह आप सभी लोगों को देखते हैं। वह जानते हैं कि आप क्या करने की कोशिश कर रहे हैं।
अभिजीत ने आगे कहा, प्रधानमंत्री काफी उदार थे कि उन्होंने मुझे अपना समय दिया और मुझे बताया कि वह भारत के बारे में किस तरह से सोचते हैं। यह वाकई में काफी खास था क्योंकि कोई सिर्फ नीतियों के बारे में सुनता है लेकिन शायद ही कोई यह सुनना चाहता हो कि इसके पीछे का विचार क्या है। उन्होंने आगे कहा उन्होंने मुझे बताया कि वह शासन को किस नजरिए से देखते हैं और क्योंकि जमीन पर कुछ लोगों को शासन को लेकर भरोसा कम है। इस वजह से कुछ लोग मानते हैं कि यह सरकार सिर्फ एलीट लोगों के नियंत्रण में हैं और प्रतिक्रिया देने वाली सरकार नहीं है। गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने आधिकारिक निवास पर नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से मुलाकात की है। दोनों की यह पहली मुलाकात थी।
No comments found. Be a first comment here!