पैरिस, 22 मई, (वीएनआई) फ्रांस की राजधानी पैरिस में भारतीय वायुसेना के दफ्तर में बीते रविवार को कुछ लोगों ने घुसपैठ की कोशिश की है। भारतीय वायुसेना का यह दफ्तर 36 राफेल लड़ाकू विमानों के उत्पादन की निगरानी कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार, यह जासूसी का मामला हो सकता है। बताया जा रहा है कुछ अज्ञात लोग पैरिस के उप-नगरीय इलाके में भारतीय वायुसेना की राफेल प्रॉजेक्ट मैनेजमेंट टीम के दफ्तर में अवैध रूप से दाखिल हो गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कोई डेटा या हार्डवेयर नहीं चुराया गया है। वहीं स्थानीय पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या विमान से जुड़े गोपनीय डेटा को चुराने की मंशा से यह घुसपैठ की कोशिश की गई। गौरतलब है कि वायुसेना ने इस घटना के बारे में रक्षा मंत्रालय को सूचित कर दिया है। वहीं पैरिस स्थित भारतीय दूतावास फ्रांस के अधिकारियों के संपर्क में है। राफेल परियोजना प्रबंधन का भारतीय वायुसेना का दफ्तर राफेल विमान बनाने वाली कंपनी दसॉ एविएशन के परिसर में स्थित है।
No comments found. Be a first comment here!