नई दिल्ली, 9 नवंबर (वीएनआई)| दिल्ली सरकार प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए 13 से 17 नवंबर तक यातायात के सम-विषम नियम का तीसरा चरण लागू करने की तैयारी में है।
सर्वोच्च अदालत ने राजधानी में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को लेकर पर्यावरण निकाय नियुक्त किया है और दिल्ली के उपराज्यपाल ने बुधवार को दिल्ली सरकार को सम-विषम कार योजना शुरू करने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत शाम को इस मुद्दे पर एक बैठक आयोजित करेंगे। इसके बाद इस मामले में एक औपचारिक घोषणा की जाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया संस्थानों की पोस्ट्स को रीट्वीट किया है, जिनमें 13 नवंबर से सम-विषम यातायात नियम शुरू होने की बात कही गई है। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तीसरे चरण को लागू करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!