लॉस एंजिलिस,19 सितंबर (वीएनआई)अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव के धुऑधार चुनाव प्रचार से प्रतिष्ठित 68वें एमी एवार्ड्स भी अछूते नही रहे,खास तौर पर् रिपब्लिकन पार्टी केप्रत्याशी ट्रंप वहा भी खबर बन ही गये. कल रात यहा हुए सालाना पुरस्कारो मे ह जुलिया लुई-ड्रेफस, भारतीय मूल के अजीज अंसारी और हास्य कलाकार जिम्मी किम्मेल समेत कई कलाकारों ने 68वें एमी एवार्ड्स समारोह में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा. समारोह के मेजबान जिम्मी किम्मेल ने कार्यक्रम की शुरुआत में ट्रंप का जिक्र किया. उन्होंने ट्रंप को टेलीविजन स्टार बनाने के लिए दर्शकों में मौजूद मार्क बर्नेट की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा, ‘मार्क बर्नेट का शुक्रिया, हमें अब रिएलिटी कार्यक्रम देखने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम उन्हें साक्षात देख रहे है, जी रहे हैं.'
ट्रंप ने बर्नेट के ‘द अप्रेंटिस' में भूमिका निभाई थी जिसने उन्हें लोगों के बीच पहचान दिलाई. किम्मेल ने कहा, ‘यदि वह टेलीविजन पर नहीं दिखे होते, तो क्या वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में खडे होते?' ‘वीप' में अमेरिका की राष्ट्रपति सेलिना मेयर की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त करने वाली जुलिया ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ‘वीप' ने हास्य एवं राजनीति के बीच की दीवार को गिरा दिया है. हमारा कार्यक्रम एक राजनीतिक व्यंग्य के रूप में शुरू हुआ था लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह एक गंभीर डाक्यूमेंटरी है.'वी एन आई