नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (वीएनआई)| उत्तर भारत में छाये घने कोहरे की वजह से आज 24 रेलगाड़ियां निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जबकि एक को रद्द कर दिया गया है।
उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस निर्धारित समय से 13 घंटे पीछे है, वहीं स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 15 घंटे और शहीद एक्सप्रेस 11 घंटे से अधिक देर है। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पांच रेलगाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है। वहीं इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का संचालन करने वाले दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अधिकारियों के मुताबिक, आज कोई उड़ान रद्द नहीं हुई।