नई दिल्ली, 08 सितम्बर, (वीएनआई) देश का अगला एयरो इंडिया शो और डिफेंस एग्जिबिशन का आयोजन बेंगलुरु में ही होगा। रक्षा मंत्रालय की ओर से आज इस आयोजन की घोषणा की गई है। देश का सबसे बड़ा एयर शो बेंगलुरु में 20 से 24 फरवरी को अगले साल होगा। वहीं इसके साथ ही अब एयरो इंडिया शो के वेन्यू को लेकर जारी अनिश्चितता अब खत्म हो गई है।
रक्षा मंत्रालय की ओर से आज जारी बयान में कहा गया, 'इस 5 दिवसीय इवेंट में एयरोस्पेस और डिफेंस इंजडस्ट्री के लिए ट्रेड एग्जिबिशन का आयोजन होगा और पब्लिक एयर शो भी होंगे। एयरोस्पेस इंडस्ट्री के ग्लोबल लीडर्स और बड़े निवेशकों के साथ ही इस आयोजन में दुनिया भर के कई थिंक टैंक भी हिस्सा लेंगे।'
गौरतलब है पिछले महीने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस एग्जिबिशन के आयोजन को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन से यह अपील की थी कि इसका आयोजन लखनऊ में किया जाना चाहिए। योगी आदित्यनाथ के इस आग्रह से कर्नाटक में लोग भी असहज हो गए थे। वहीं कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष ने भी इस मांग को वाजिब नहीं बताया था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा था, 'यह सही है कि उत्तर प्रदेश सरकार इसके आयोजन को लखनऊ में शिफ्ट कराना चाहती है, लेकिन हम और राज्य के हमारे सांसद ऐसा होने नहीं देंगे। हम किसी भी कीमत को इस शो को बेंगलुरु में ही बनाए रखेंगे।'
No comments found. Be a first comment here!