नई दिल्ली, 02 जून, (वीएनआई) देश में अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी को नाकाम बताते हुए उन पर तंज कसते हुए कहा कि मूडीज ने मोदी की कोशिशों को 'कचरे से भी बुरा' आंका है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'मोदी जिस तरह से इकॉनमी को हैंडल कर रहे हैं, उसे मूडीज ने कचरे से भी बुरा आंका है। गरीबों और एमएसएमई सेक्टर को सहारे की कमी का मतलब है कि अभी और भी बुरा होने वाला है।'
गौरतलब है क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सोमवार को भारत की सावरेन रेटिंग को 'बीएए2' से घटाकर 'बीएए3' कर दिया। वहीँ मूडीज ने 22 सालों में पहली बार भारत की रेटिंग घटाई है।
No comments found. Be a first comment here!