नई दिल्ली, 6 जनवरी (वीएनआई)| उत्तर भारत में आज सुबह छाये घने कोहरे की वजह से 70 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं, जबकि 23 के समय में फेरबदल किया गया है।
उत्तर रेलवे अधिकारी के मुताबिक, जिन रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल किया गया है, उनमें नई दिल्ली-राजेंद्र नगर, नई दिल्ली-हावड़ा, नई दिल्ली-सियालदह और नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस शामिल है।