श्रीहरिकोटा, 7 दिसम्बर (वीएनआई)| देश के पृथ्वी अवलोकन उपग्रह रिसोर्ससैट -2 ए के साथ ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) आज सुबह सफलतापूर्वक लांच हो गया।
44.4 मीटर लंबा और 321 टन वजनी पीएसएलवी-एक्सएल रॉकेट सुबह 10.25 बजे लांच हुआ। यह रॉकेट 1,325 किलोग्राम वजनी भारत के पृथ्वी अवलोकन उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए को अपने साथ ले गया है।