नई दिल्ली, 16 सितम्बर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के साथ द्विपक्षीय वार्ता से पहले उनकी अगुवाई की। प्रचंड भारत के चार दिवसीय दौरे पर बीते गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं की तस्वीरों के साथ ट्वीट कर कहा, एक विशेष संबंध में ऊर्जा का प्रवाह। प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड की अगुवाई की।
दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। प्रचंड का आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनसे राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। सुषमा के अलावा, प्रचंड की केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और बिजली राज्यमंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात होने वाली है। वह आज शाम उद्योग संगठन एसोचैम की ओर से आयोजित एक संयुक्त व्यापारिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।