अस्ताना, 9 जून (वीएनआई)| शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन से इतर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की। मोदी आज एससीओ सम्मेलन में शिरकत करने से पहले विश्व प्रदर्शनी में भाग लेंगे।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने दोनों नेताओं की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, भारत-उज्बेकिस्तान सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी ने एससीओ से इतर शौकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की।
भारत और पाकिस्तान को आज एससीओ शिखर बैठक में पूर्ण सदस्यता मिलने की उम्मीद है। इस संगठन में चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। भारत 2005 से एससीओ से पर्यवेक्षक देश के तौर पर जुड़ा है। मोदी ने आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक के साथ अपनी बातचीत शुरू की और उन्हें शंघाई सहयोग संगठन में भारत की सदस्यता का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां आने के तुरंत बाद गुरुवार को कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने ईरान में चाबहार बंदरगाह के विकास सहित द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार पर चर्चा की। मोदी ने बीते गुरुवार रात को अस्ताना ओपेरा के लीडर्स लाउंज में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मुलाकात की, जो 17 महीनों के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली बैठक थी।