नई दिल्ली, 03 अप्रैल, (वीएनआई) गृह मंत्रालय देश में तेजी फैले कोरोना वायरस खिलाफ जारी जंग के लिए राज्यों और केंद्रशासित राज्यों को राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष से 11, 092 रुपए देगा।
गृहमंत्री ने दिल्ली समेत पूरे देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए आज यह अहम फैसला किया है। गौरतलब है स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 2322 कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं जिसमे कुल 62 कोरोना संक्रमित लोगों की देश में मौत हो चुकी है। जबकि कुल 162 मरीजों को ठीक भी किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!