ढाका, 31 दिसंबर, (वीएनआई) बांग्लादेश में बीते रविवार को हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने लगातार तीसरी बार शानदार जीत दर्ज की है।
सत्तारूढ़ अवामी लीग के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने 266 सीटें जीतीं जबकि उसकी सहयोगी जातीय पार्टी ने 21 सीटें हासिल कीं। वहीं विपक्षी नेशनल यूनिटी फ्रंट को सिर्फ सात सीटों पर जीत मिली। यूएनएफ में बीएनपी मुख्य घटक थी। एक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दो लाख 29 हजार 539 मतों से जीत दर्ज की, जबकि विपक्षी बीएनपी के उम्मीदवार को मात्र 123 वोट मिले। गौरतलब है विपक्षी गठबंधन ने नतीजों को खारिज करते हुए नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की है। इससे पहले मतदान के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में चुनाव से जुड़ी हिंसा में कम से कम 17 लोग मारे गए थे।
No comments found. Be a first comment here!