नई दिल्ली, 09 अगस्त, (वीएनआई) राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के दायरे में आने को आखिरकार भारतीय क्रिकेट बोर्ड तैयार हो गया है।
खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया ने आज बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी से मुलाकात के बाद कहा कि बोर्ड ने लिखित में दिया है कि वह नाडा की डोपिंग निरोधक नीति का पालन करेगा। उन्होंने कहा अब सभी क्रिकेटरों का टेस्ट नाडा करेगी। उन्होंने कहा बीसीसीआई ने हमारे सामने तीन मसले रखे, जिसमें डोप टेस्ट किट्स की गुणवत्ता, पैथालॉजिस्ट की काबिलियत और नमूने इकट्ठे करने की प्रक्रिया शामिल थी। उन्होंने कहा हमने उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें उनकी जरूरत के मुताबिक सुविधाएं दी जाएंगी, लेकिन उसका कुछ शुल्क लगेगा। बीसीसीआई दूसरों से अलग नहीं है। वहींबोर्ड के सीईओ राहुल जोहरी ने भी इसकी पुष्टि की।
No comments found. Be a first comment here!