नई दिल्ली, 17 जनवरी (वीएनआई)| केंद्र सरकार ने भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) उर्दू में पत्रकारिता पाठ्यक्रम शुरू करने आज घोषणा की।
इस संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू डेवलपमेंट जर्नलिज्म में 67वें डिप्लोमा कोर्स और उर्दू पत्रकारिता में पहले पीजी डिप्लोमा कोर्स की औपचारिक शुरुआत करेंगे। वह यहां शास्त्री भवन में आईआईएमसी के जर्नल 'कम्युनिकेटर' का विमोचन भी करेंगे।