शायद आप जल्द ही दुल्हन बनने वाली इन 93 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उनका शादी का लिबास पसंद करने मे मदद कर पाये... (देखे वीडियो)

By Shobhna Jain | Posted on 4th Jun 2017 | देश
altimg
एडीलेड,आस्ट्रेलिय,४ जून (वी एन आई) जल्द ही दुल्हन बनने वाली ९३ साल की बुजुर्ग ्जब अपने शादी का लिबास तय नही कर पाई तो उन्होने अब तमाम लोगो से पूछा है बताये कि वो अपनी शादी में कौन सा ड्रेस पहने.इस बारे मे उन्होने कुछ अलग अलग ड्रेस के साथ अपने फोटो पोस्ट किये इस सवाल पर लोग तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं. सोशल साइट फेसबुक पर एक बजुर्ग दुल्हन की तस्वीर और उनसे जुड़ा सवाल वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में पूछा जा रहा है कि 93 साल बुजुर्ग दुल्हन अपनी शादी में कौन सा ड्रेस पहने. इस सवाल पर लोग तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं. बर्डनेस्ट के फेसबुक पेज से 28 मई को शेयर किए गए पोस्ट पर अब तक 8500 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. इस पोस्ट के मुताबिक 93 वर्षीय महिला सिल्विया एक दुकान पर अपनी शादी के लिए ड्रेस खरीदने गई थी, तभी दुकानदार ने उनकी तस्वीर खींचकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया और लोगों से उनके लिए ड्रेस पसंद करने को कहा. बुजुर्ग महिला रिटायरमेंट विलेज में रहने वाले 88 साल के फ्रैंक के साथ शादी करने वाली हैं. जुलाई में तय शादी के लिए वह ड्रेस का चुनाव नहीं करना चाहती हैं, इसलिए वह इन दिनों कपड़े की दुकानों पर जा रही हैं. शादी के बाद ये दोनों रिटायरमेंट विलेज में ही रहेंगे. फेसबुक पर पोस्ट में कपड़े की दुकान के मालिक ने लिखा है, 'मेरे दोस्त फ्रेंक कई बार सिल्विया के सामने शादी का प्रस्ताव रख चुके हैं. वे दोनो पिछले २० साल से दोस्त है सिल्विया हर बार मना कर देती हैं.' सिल्विया का मानना है कि अपने नाम के साथ फ्रैंक नाम लगाने से उनके मृत पति के लिए अपमान जनक होगा. हालांकि जब उन्हें पता चला कि वो बिना नाम बदले शादी कर सकती हैं तब उन्होंने इसके लिए हां कर दिया. इसलिए वह फेसबुक दोस्तों की मदद से अपनी शादी के लिए अच्छी ड्रेस का चुनाव कर रही थी. सिल्विया को लोग भारी संख्या में बधाई दे रहे हैं.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 6th Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

आइन्स्टीन
Posted on 24th Jul 2015
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india