शिमला, 26 नवंबर, (वीएनआई) हिमाचल प्रदेश के के सिरमौर जिले में एक यात्री बस नाहन नदी में गिर गई, जिसमे 9 लोगों की जान चली गई, जबकि इस बड़े सड़क हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
यह घटना रात तकरीबन 3 बजे कंडघाट पुलिस स्टेशन इलाके में हुई, जब जुंगा-साधुपुल रोड पर बस आ रही थी, तभी बस ड्राइवर ने इसपर संतुलन खो दिया और यह पुल से नीचे गिर गई। यह बस शिमला से वापस दिल्ली लौट रही थी, जिसमे काफी पर्यटक सवार थे। मौके पर जिन लोगों की मौत हुई है, उसमे तीन महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि अन्य पांच गंभीर रूप से घायल लोगों की अस्पताल में मौत हो गई । घायल लोगों का नाहन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। वहीं सिरमौर के एसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ऐसा लगता है कि बस ड्राइवर ने बस पर संतुलन खो दिया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। हमने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच चल रही है।
No comments found. Be a first comment here!